राजगढ़ः शिकायतों का समाधान नहीं होने पर दो तहसील नाजिरों की रोकी वेतनवृद्वि

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः शिकायतों का समाधान नहीं होने पर दो तहसील नाजिरों की रोकी वेतनवृद्वि


राजगढ़, 4 नवंबर (हि.स.)। संवाद से समाधान कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कलेक्टर डाॅ. गिरीशकुमार मिश्रा ने व्यक्तिगत रुप से शिकायतकर्ताओं को सुना और मौके पर ही समाधान किया। कार्य में लापरवाही बरतने पर दो तहसील नाजिरों की एक-एक वेतनवृद्वि रोकी वहीं तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

संवाद से समाधान कार्यक्रम के तहत शिकायतकर्ता जगदीश तोमर ने बताया कि ग्राम पंचायत काशीरावतपुरा के लक्ष्मण पुत्र प्यारजी के खाता में मकान की आरबीसी 6(4) में राहत राशि नही मिली है, जिस पर कलेक्टर ने पूर्व तहसील नाजिर एवं वर्तमान नाजिर की एक-एक वेतनवृद्वि रोकने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में ग्राम छोटा बैरसिया निवासी सुनील नागर ने शिकायत की, अज्ञात कारणों के चलते उसकी दुकान में आग लग गई थी, जिसकी राहत राशि की मांग की गई थी, कलेक्टर ने शिकायतकर्ता को संतुष्ट करते हुए रेडक्राॅस से दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।

शिकायतकर्ता सूरजबाई ने बताया कि तहसील राजगढ़ हल्का नंबर 18 में खसरे की नकल के लिए आवेदन किया था, लेकिन आज तक अपडेशन नही हुआ, जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार राजगढ़ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता मोतीलाल तंवर ने बताया कि खसरा की कोई जानकारी नही है,जिससे भूमि का नामांतरण नही किया जा रहा है। पूर्व जांच में रिकार्ड उपलब्ध नही होने से कार्रवाई नही की जा सकी थी, जिस पर कलेक्टर ने जिला रजिस्ट्रार व रिकार्ड रुम शाखा प्रभारी को आवेदक के रिकार्ड तलाशने व जांच के निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story