धार: हाॅस्टल में पानी की टंकी की सफाई करते समय करंट लगने से दाे छात्राें की माैत

WhatsApp Channel Join Now
धार: हाॅस्टल में पानी की टंकी की सफाई करते समय करंट लगने से दाे छात्राें की माैत


धार: हाॅस्टल में पानी की टंकी की सफाई करते समय करंट लगने से दाे छात्राें की माैत


धार, 25 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले के रिंगनाेद में जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास में दो छात्रों की करंट लगने से मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे की है। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र सफाई करने हॉस्टल में पानी की टंकी में उतरे थे। इसी दौरान टंकी में लगी मोटर के तार से करंट फेल गया और दोनों उसकी चपेट में आ गए। इस दाैरान हाॅस्टल से पानी भरने आए एक ग्रामीण ने दाेनाें काे देखा आैर अन्य लाेगाें काे जानकारी दी। दोनों छात्र 12वीं कक्षा में पढ़ते थे। पुलिस जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट करने की बात कह रही है।

जानकारी के मुताबिक रिंगनोद स्थित सीनियर बालक आश्रम में कक्षा 12 वीं कक्षा में अध्यनरत विद्यार्थी रंगपुराखेड़ा निवासी आकाश पुत्र शैतान निनामा और भिलखेड़ी निवासी विकास पुत्र संग्रामसिंह (17) बुधवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे पानी की टंकी की सफाई करने के लिए अंदर उतरे थे। पानी की मोटर भी टंकी के अंदर रखी हुई थी। इसके चलते अचानक करंट फैल गया, जिससे उनकी मौत हो गई। हॉस्टल में पानी भरने आए एक ग्रामीण ने ये देखा और बाकी छात्रों और वार्डन को सूचना दी। इसके बाद दोनों छात्रों को अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हास्टल के छात्रों ने बताया कि वे जब नाश्ता करने के लिए जा रहे थे तभी पानी भरने वाले काका ने बताया कि दो स्टूडेंट्स पानी की टंकी में अंदर पड़े हुए थे। सूचना मिलते ही छात्रों ने तुरंत दौड़ लगाई और इलेक्ट्रिक वायर को तोड़ा गया और उसके बाद उन दोनों छात्रों को निकाला गया। तब उनकी सांसें चल रही थीं। एंबुलेंस से दोनों छात्रों को सरदारपुर अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जनजाति विभाग के आयुक्त, विधायक प्रताप ग्रेवाल, एसडीएम मेघा पवार, धार एसीपी ब्रजकांत शुक्ला, एसडीओपी रिंगनोद और पुलिस माैके पर पहुंची।

आश्रम अधीक्षक बनसिंग कन्नौज का कहना है कि घटना के दौरान वे वहा उपस्थित नही थे। रिंगनोद चौकी प्रभारी जगदीश निनामा ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे। पानी की टंकी सफाई करते हुए दोनों छात्रों को करंट लगने से मौत हई है। सरदारपुर अस्पताल में दोनों छात्रों का पोस्टमार्टम हो चुका है। मामले को लेकर जांच की जा रही है।

असिस्टेंट कमिश्नर ब्रजकांत शुक्ला का कहना है कि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि दोनों छात्र टंकी तक कैसे पहुंचे। जांच के बाद ही कारणों का पता चलेगा। टंकी के अंदर पानी की बाल्‍टी, बर्तन और एक छात्र की चप्पल मिली है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि छात्रों को टंकी के अंदर ही करंट लगा होगा। परिजन छात्रावास प्रबंधन पर लापरवाही को लेकर आरोप लगा रहे हैं।

कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल ने मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि हॉस्टल की जिम्मेदारी जिस भी अधिकारी या कर्मचारी की है, उसे लापरवाही को लेकर बर्खास्त किया जाए। विधायक ने मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवारों को 25 लाख रुपए की सहायता राशि देने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story