देवासः पुराने तहसील कार्यालय की दावारों से निकलीं दो तिजोरियां

देवासः पुराने तहसील कार्यालय की दावारों से निकलीं दो तिजोरियां
WhatsApp Channel Join Now
देवासः पुराने तहसील कार्यालय की दावारों से निकलीं दो तिजोरियां


- तिजोरियों में भरे थे पुराने सिक्के और कटे-फटे नोट, पंचनामा बनाकर कोषालय भेजा गया

देवास, 27 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के देवास शहर में पुराने तहसील कार्यालय में सोमवार को दीवार में दबी हुई दो पुरानी तिजोरियां मिलीं। एक तिजोरी में नोट और दूसरी में चिल्लर थी। जैसे ही इसकी सूचना सोशल मीडिया में प्रसारित हुई तो लोगों की उत्सुकता बढ़ गई कि आखिर माजरा क्या है। सूचना पर तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारी पहुंचे। पंचानामा बनाकर सामग्री को कोषालय में जमा करवाया।

दरअसल, देवास में पुराने तहसील कार्यालय का नया भवन बनाया जा रहा है, जिसके लिए यहां निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार को कार्य के दौरान दीवार में से दो तिजोरियां मिलीं। जेसीबी की चोट से एक तिजोरी क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें पुराने कटे-फटे नोटों के साथ 10-20 पैसे के सिक्के मिले। साथ ही एक तिजोरी में बिलावली महाकालेश्वर मंदिर का एक पंचनामा मिला, जिस पर 16 फरवरी 2023 की तारीख लिखी है। मंदिर में रखी दान पेटी से निकली राशि के बारे में पुराने और अगरबत्ती से जले व पानी से गले नोटों का उल्लेख है।

इस मामले में तहसीलदार सपना शर्मा ने बताया कि यहां से नए तहसील कार्यालय में शिफ्टिंग के दौरान तिजोरियां निकाली नहीं गई थी। वे दीवार में ही थीं, जिस कारण निकालना संभव नहीं थी। तिजोरियां काफी वजनदार हैं। अब पुराने कार्यालय को तोड़ा जा रहा है, जिसमें ये तिजोरियां मिली। तिजोरी को निकालते समय वह टूटी तो महाकालेश्वर मंदिर का पंचनामा मिला है कुछ कटे-फटे नोट और सिक्के मिले हैं।

उन्होंने बताया कि यह पूर्व समय के हैं, इसलिए इनकी गिनती नहीं करवाई गई। जैसे मिले, उसी स्थिति में सील पैक कर कोषालय भेजा है। एक पेटी और मिली है, उसे भी खोला नहीं गया है। उसमें क्या है यह जानकारी नहीं है क्योंकि इसे खोलना हमारे क्षेत्राधिकार में नहीं है। इसलिए उसे भी पैक करके भेज दिया गया है। तिजोरियों की जानकारी मिलने पर उसका पंचनामा बनाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story