मंदसौर: हॉकी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी के विजेता बने मंदसौर के दो खिलाड़ी

मंदसौर: हॉकी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी के विजेता बने मंदसौर के दो खिलाड़ी
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: हॉकी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी के विजेता बने मंदसौर के दो खिलाड़ी


मन्दसौर, 26 फरवरी (हि.स.)। गुवाहाटी असम में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी में मंदसौर के हॉकी खिलाड़ी वैभव खुसलानी व अक्षय दुबे विजेता रहे। हॉकी एसोसिएशन मंदसौर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह सिसोदिया व सचिव अविनाश उपाध्याय ने बताया कि यह दोनों खिलाड़ी आर एन टी यू यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

अक्षय व वैभव मध्य प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा मंदसौर में संचालित फीडर सेंटर व खेलो इंडिया सेंटर के नियमित सदस्य रहे हैं। वह यहीं से राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। अक्षय ने इस प्रतियोगिता में सेंटर हाफ की पोजीशन निभाते हुए चार गोल किए, वहीं वैभव ने सेमी फाइनल में चंडीगढ़ के विरुद्ध किए प्रदर्शन को दोहराते हुए बेंगलुरु के विरुद्ध भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और निश्चित समय तक मैच दो-दो से बराबर था। लेकिन ट्राई बेकर में वैभव की शानदार गोलकीपिंग ने टीम को एक बार फिर जीत दिलाई।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story