बैतूलः जादू-टोने के शक में दो वृद्धों की हत्या

WhatsApp Channel Join Now
बैतूलः जादू-टोने के शक में दो वृद्धों की हत्या


बैतूल, 14 सितंबर (हि.स.)। जिले के चोपना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नीलगढ़ में खेत की झोपड़ी में रह रहे दो वृद्धों की अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। मृतक के परिवार ने जादू-टोना करने के संदेह में हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस ने शनिवार को दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिवार को सौंपकर जांच शुरू कर दी है।

चोपना पुलिस के अनुसार नीलगढ़ गांव के जंगल में झोपड़ी बनाकर रह रहे धन्नु धुर्वे (65) निवासी पुत्तीढाना और उसके समधी विस्सू परते (60) के शव शुक्रवार को झोपड़ी के पास मिले। एएसपी कमल जोशी पुलिस टीम के साथ नदी पार कर घटना स्थल तक पहुंची। उन्होंने मौके का निरीक्षण कर परिवार से पूछताछ की।

धन्नू धुर्वे के बेटे अजय धुर्वे ने बताया कि करीब चार महीने पहले गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद हुआ था। उसने पिता पर जादू टोने का शक कर विवाद किया था। जादू टोने के शक में ही पिता की हत्या की है। मामा ससुर भी साथ में रहते थे, इसलिए उनकी भी हत्या कर दी है। पुलिस ने दोनों के शव घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पहुंचाए, जहां पर तीन डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। पुलिस दोहरे हत्याकांड की जांच कर रही है। संदेह के आधार पर पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story