शहडोल : मुरम खदान धंसने से दो मजदूरों की मौत, दो घायल
शहडोल, 15 मार्च (हि.स.)। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत वनसुकली मार्ग पर बुधवार को मुरम की अवैध खदान धंसने से वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ब्यौहारी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को तुरंत आर्थिक मदद उपलब्ध कराई है।
ब्यौहारी थाना पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे छह मजदूर ट्रैक्टर से मुरम लोड करने के लिए ग्राम पंचायत रसपुर के झापर नदी पुल के पास पहुंचे थे। इस दौरान खुली खदान होने से मुरम की चट्टान का एक बड़ा हिस्सा मजदूरों के ऊपर गिर गया, जिसमें चार मजदूर दब गए थे। चट्टान में दबने से बराछ गांव के मुकेश कोल (23) पुत्र कामुलाल कोल और अनीश कोल (26) पुत्र सुशील कोल की मौके पर मौत हो गई। दो अन्य मजदूरों को रेस्क्यू कर मुरम की खदान से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में कलेक्टर वंदना वैद्य ने दो मजदूरों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों मजदूरों के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर दस-दस हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / डा. मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।