अनूपपुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत, महिला घायल

अनूपपुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत, महिला घायल
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत, महिला घायल


अनूपपुर, 7 मई (हि.स.)। जिले के पुलिसचौकी सरई अंतर्गत चटुवा गांव में मंगलवार की दोपहर शादी समारोह में सम्मिलित रहे दो युवकों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत हो गए, जबकि 45 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल होने पर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी पर सरई पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही में जुट गई।

जानकारी अनुसार पुलिसचौकी सरई अंतर्गत चटुवा गांव में मंगलवार की दोपहर गांव के कुंवर सिंह बैगा के यहां आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल 38 वर्षीय रंजीत सिंह पुत्र कुंवर सिंह परस्ते निवासी चटुवा, 19 वर्षीय उमेश बैगा पुत्र ऐतू बैगा निवासी सिंहपुर, जिला शहडोल की स्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकि आकाशीय बिजली की चपेट में आई 45 वर्षीया महिला विस्मतिया बैगा पति सियाराम बैगा गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार हेतु रेफर कर दिया गया। है जानकारी पर सरई पुलिसचौकी प्रभारी पीएसबघेल ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों मृतको शवों का पंचनामा की कार्रवाई करते हुए खमरौध अस्पताल में पोस्टघमार्डम करा शव परिजनों को सौंपकर मर्ग कायम करते हुए जांच प्रारंभ कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story