मप्रः इंदौर-भोपाल में हिट एंड रने की दो घटनाओं में तीन की मौत

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः इंदौर-भोपाल में हिट एंड रने की दो घटनाओं में तीन की मौत


- इंदौर में बीएमडब्ल्यू की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवतियों की मौत, भोपाल में कार की चपेट में आया युवक

भोपाल, 15 सितंबर (हि.स.)। इंदौर और भोपाल में हिट एंड रन की दो अलग-अलग घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। इंदौर में एक बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवतियों की मौत हो गई। वहीं भोपाल में चाय पीकर घर लौट रहे दो दोस्तों को एक कार ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही घटनाओं में कार चालक फरार हो गए। पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुट गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

पहला मामला इंदौर के खजराना थाना इलाके का है। यहां शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटर से जा रही दो युवतियों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवतियां सड़क के दूसरी ओर जा गिरी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसी कार ने कुछ और लोगों को भी टक्कर मारी है। पुलिस ने आरोपी गजेंद्र पुत्र सरदार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

खजराना पुलिस के मुताबिक मृतक लड़कियों के नाम दीक्षा पुत्री आशोक जादौन और लक्ष्मी पुत्री नाथूसिंह तोमर है। दोनों मेला देखकर लौट रही थीं। हादसे के बाद राहगीर दोनों को अलग-अलग निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। इनमें से मृतक लक्ष्मी शिवपुरी की रहने वाली थी। उसके पिता किसान है। पुलिस के मुताबिक राहगीर अनुराग ने उन्हें बताया कि नेवी ब्लू रंग की तेज रफ्तार कार (नंबर CH01AU1061) हादसे के बाद अनियंत्रित होकर पोल से जा टकराई। इसके बाद कार ड्राइवर मौके से भाग गया।

भोपाल में कार ने युवक को 20 मीटर तक घसीटा

दूसरी घटना भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रविवार तड़के 4 बजे लिली टॉकीज के पास हुई। यहां दो दोस्तों को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार युवक को 20 मीटर तक घसीटती ले गई। इसके बाद कार समेत ड्राइवर भाग निकला। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। घायल युवक गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती है। पुलिस का कहना है कि इलाके के सीसीटवी फुटेज खंगाले जाएंगे, जिससे टक्कर मारने वाले वाहन चालक की पहचान की जा सके।

पुलिस के अनुसार जिंसी इलाके का रहने वाला फरीद कुरैशी (27) पुत्री रईस कुरैशी हम्माली करता था। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात वह अपने दोस्त शमीम और सोहेल के साथ चाय पीने निकला था। काजी कैंप से तीनों दोस्त चाय पीकर तड़के सुबह करीब 4 बजे लौट रहे थे। लिली टॉकीज के सामने फरीद ने गाड़ी रुकवाई। वह सड़क किनारे सोहेल के साथ टॉयलेट करने चला गया। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी। दोनों दोस्त कार के बंपर में फंस गए। इसके बाद कार फरीद को 20 मीटर तक घसीटते ले गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया। फरीद के भाई सगीर ने बताया कि हादसे के बाद दोस्त शमीम गाड़ी लेकर खड़ा था। आधे घंटे तक मदद नहीं मिली। उसने कॉल कर मोहल्ले के साथियों को बुलाया। तत्काल लड़कों ने मौके पर पहुंचकर अपनी कार से घायल सोहेल को अस्पताल पहुंचाया।

रीवा में कार की चार लोगों को टक्कर मारी, एक की मौत, तीन बाल-बाल बचे

वहीं, अन्य हादसा रीवा में भी हुआ। यहां शनिवार-रविवार की रात सड़क पर दौड़ रही तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। टक्कर मारने का यह सिलसिला यही नहीं रूका। इसके बाद कार एक घर की दीवार तोड़कर घर में जा घुसी, जिसमें तीन लोग बाल-बाल बचे। टक्कर में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को उपचार के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। घटना सुखदेव रेसीडेंसी के सामने की है।

घटना शनिवार रात 12 बजे शहर के पड़रा इलाके की है। घटना में सुशील पाण्डेय निवासी अंबा की मौत हो गई है। जबकि कृष्णमणि पांडेय और अरविंद पांडेय गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अरविंद पांडेय की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जबलपुर के लिए रेफर किया गया है। बनारस वासुदेव, ऊषा वासुदेव,राजकुमार वासुदेव,आरती और स्वाति वासुदेव घर गिरने की वजह से दीवार की चपेट में आ गए थे। जो हादसे में बाल-बाल बचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के बाद कार सवार लोग वहां से दूसरे वाहन में सवार होकर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गाड़ी का मालिक सत्यम पाठक नाम का व्यक्ति बताया जा रहा है।

ऊषा वासुदेव ने बताया कि हम लोग घर के भीतर सो रहे थे। इतने में तेज रफ्तार कार अचानक कई लोगों को टक्कर मारते हुए हमारे घर में जा घुसी। हम लोग घर के भीतर सो रहे थे। कार घुसने की वजह से दीवार टूट गई। जिससे हम लोग दब गए थे। सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story