उज्जैन : भजन को लेकर अल्पाइन कॉलेज में बवाल, छात्रों के दो गुट भिड़े

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैन : भजन को लेकर अल्पाइन कॉलेज में बवाल, छात्रों के दो गुट भिड़े


उज्जैन, 26 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार को देवास रोड स्थित अल्पाइन कॉलेज में छात्रों के दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। विवाद की शुरुआत कॉलेज बस में मोबाइल पर बज रहे भजन की आवाज कम करने को लेकर हुई, जो कुछ ही घंटों में कैंटीन तक पहुंच गया। हालात इतने बिगड़े कि मौके पर दो थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर 8 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नागझिरी थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि बी फार्मा द्वितीय वर्ष में पढ़ाई करने वाला मोहित सिंह शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे कॉलेज बस से आ रहा था। बस में वह अपने मोबाइल पर भजन चला रहा था। इसी दौरान उसके सहपाठी हसन अली ने आवाज कम करने को कहा, जिस पर उसने तुरंत आवाज कम कर दी। बस कॉलेज पहुंचने पर उतरते समय पैर हटाने की बात को लेकर कहासुनी हो गई। मोहित का आरोप है कि इसके बाद हसन अली अपने साथी सोहेल खान, रेहान मन्सूरी, मोहम्मद मोइस, सुफियान और शरबर के साथ उसकी क्लास में आया। सभी ने उसे गाली-गलौज की और धमकाया। शोर सुनकर कॉलेज की श्वेता मैडम ने हस्तक्षेप किया और सभी को समझाकर क्लास में बैठाया। कुछ देर बाद लंच टाइम में मोहित को उसके एक दोस्त ने बताया कि रेहान और सोहेल उसे कैंटीन में बुला रहे हैं। मोहित अपने दोस्तों आदित्य राज सिंह, विनयपाल सिंह, विजय गौड़, कमलेश सूर्यवंशी और विश्वराज सिंह के साथ कैंटीन पहुंचा। वहां पहले से सोहेल खान, रेहान मन्सूरी, मोहम्मद मोइस, महफूज बेग, सुफियान, शरबर, केशव गोस्वामी, हसन अली और उनके अन्य साथी मौजूद थे।

डंडे और पत्थर से हमला

इनका आरोप है कि सोहेल और रेहान के हाथों में डंडे और पाइप थे। उन्होंने मोहित पर हमला कर दिया। इस दौरान आदित्य राज सिंह को पैर, हाथ की उंगली और कंधे पर चोट आई, जबकि विश्वराज के होंठ और हाथ तथा विनयपाल की गर्दन पर चोट लगी। मारपीट के दौरान पत्थर भी फेंके गए। घटना की सूचना मिलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी कॉलेज पहुंचे और प्रदर्शन किया। एबीवीपी के महामंत्री सिद्धार्थ यादव ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और दोषी छात्रों के निष्कासन की मांग की।

पुलिस ने संभाली स्थित

घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षक मौके पर पहुंचे और छात्रों के बीच बचाव किया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। सीएसपी श्वेता गुप्ता ने बताया कि भजन सुनने को लेकर शुरू हुए विवाद में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं अल्पाइन कॉलेज के निदेशक राजेश शर्मा ने नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कहते हुए थाने में भी आवेदन दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story