ग्वालियरः निवेश प्रोत्साहन केन्द्र में दो उद्यमियों को मिली मदद

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः निवेश प्रोत्साहन केन्द्र में दो उद्यमियों को मिली मदद


- मुख्यमंत्री ने 28 अगस्त को ही रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव से किया था इस केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ

ग्वालियर, 29 अगस्त (हि.स.)। ग्वालियर कलेक्ट्रेट में स्थापित निवेश प्रोत्साहन केन्द्र सुचारू रूप से शुरू हो गया है। साथ ही उद्यमियों को मदद मिलना शुरू हो गई है। गुरुवार को निवेश प्रोत्साहन केन्द्र में पहुंचे दो उद्यमियों की मदद की गई। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीते रोज ग्वालियर में आयोजित हुई रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव से ग्वालियर जिले के निवेश प्रोत्साहन केन्द्र सहित संभाग के सभी जिलों के निवेश प्रोत्साहन केंद्रों का वर्चुअल शुभारंभ किया था। कलेक्टर रुचिका चौहान ने ग्वालियर कलेक्ट्रेट में स्थापित निवेश प्रोत्साहन केन्द्र के नोडल अधिकारी का दायित्व एसडीएम ग्वालियर सिटी अतुल सिंह को सौंपा है।

ग्वालियर के निवेश प्रोत्साहन केन्द्र में गुरुवार को नवीन ऑर्गेनिक फर्म से जुड़े नवीन शुक्ला व पुलकित जैन पहुँचे थे। ये दोनों उद्यमी पर्यटन विभाग की जमीन लीज पर लेने से संबंधित जानकारी लेने आए थे। केन्द्र के नोडल अधिकारी अतुल सिंह ने मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड व पर्यटन विभाग के अधिकारियों से टेलीफोन के जरिए चर्चा कराकर इन दोनों उद्यमियों की जिज्ञासाओं का समाधान कराया। साथ ही जानकारी भी दिलाई। निवेश प्रोत्साहन केन्द्र से मिली मदद से गदगद दोनों उद्यमी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए अपने घर लौटे।

निवेश प्रोत्साहन केन्द्र के नोडल अधिकारी अतुल सिंह ने बताया कि केन्द्र में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही उद्योगपतियों व व्यवसाइयों की समस्याओं को दर्ज करने के लिए एक पंजी भी निर्धारित की गई है। केन्द्र में आने वाले उद्यमियों की समस्याओं का समाधान राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत संबंधित विभाग के माध्यम से कराया जायेगा।

ग्वालियर अंचल के औद्योगिक विकास में क्रांतिकारी साबित होगी इण्डस्ट्री कॉन्क्लेवः सिलावट

जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सफलतापूर्वक रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव सम्पन्न होने पर जिले के उद्यमियों, औद्योगिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारगणों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों सहित सम्पूर्ण जिलेवासियों के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में आयोजित हुई ऐतिहासिक “रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव” ग्वालियर-चंबल अंचल के औद्योगिक विकास में क्रांतिकारी साबित होगी।

प्रभारी मंत्री सिलावट ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि यह इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के संकल्प को भी पूरा करेगी। उन्होंने रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से ग्वालियर-चंबल अंचल को बड़े पैमाने पर औद्योगिक निवेश दिलाने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रति विशेष रूप से आभार जताया है। साथ ही कॉन्क्लेव के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिये राज्य शासन के मंत्रिगणों के प्रति भी ग्वालियरवासियों की ओर से धन्यवाद व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story