भोपाल: बैरसिया के समीप बस से टकराई एंबुलेंस, दो की मौत

भोपाल: बैरसिया के समीप बस से टकराई एंबुलेंस, दो की मौत
WhatsApp Channel Join Now
भोपाल: बैरसिया के समीप बस से टकराई एंबुलेंस, दो की मौत


भोपाल, 29 दिसंबर (हि.स.)। बैरसिया के समीप भैसोदा गांव में शुक्रवार शाम को एक यात्री बस और एंबुलेंस की भिड़ंत हो गई। घटना शाम करीब 5.30 बजे हुई। हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बस ड्राइवर और कंडक्टर सहित 6 से अधिक यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। सभी को बैरसिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के वक्त एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था।

बैरसिया थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते के अनुसार दुर्घटना में बैरसिया के रमगढ़ा गांव निवासी कमलेश राजपूत (44) और चताखेड़ा निवासी नेतराम बंसल (41) की मौत हुई है। कमलेश एंबुलेंस ड्राइवर था, जबकि नेतराम बंशकार इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन था। दोनों एंबुलेंस से भोपाल की तरफ से जा रहे थे। जबकि आरोन-भोपाल के बीच चलने वाली निजी ट्रैवल्स की बस भोपाल आ रही थी। बस में 24 लोग सवार थे। चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के समय एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई थी।

हादसे के बाद स्पॉट पर पहुंची पुलिस को एंबुलेंस चालक के सिर के पास ही मोबाइल फोन मिला है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने के कारण हादसा हुआ है। टक्कर के बाद एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story