अनूपपुर: नहाते समय तालाब में डूबने से एक बालक समेत दो की मौत, पुलिस जांच में जुटी

अनूपपुर: नहाते समय तालाब में डूबने से एक बालक समेत दो की मौत, पुलिस जांच में जुटी
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: नहाते समय तालाब में डूबने से एक बालक समेत दो की मौत, पुलिस जांच में जुटी


अनूपपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिले के रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम मलगा स्थित बंधवा तालाब में दो लोगों की डूबने से मृत्यु हो गई। सूचना के पश्चात पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकालने के साथ मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी अनुसार 11 वर्षीय अमित पटवा पुत्र लालमन एवं पड़ोसी 40 वर्षीय ठाकुर पाव पुत्र स्वर्गीय सुंदरलाल पाव सोमवार की सुबह घर से निकले थे। इसके पश्चात वह गांव में ही स्थित बंधवा तालाब में नहाने के लिए चले गए। नहाने के दौरान तालाब में डूबने की वजह से दोनों की मृत्यु हो गई। अमित पटवा घर से निकलने के पश्चात कई घंटे तक घर वापस नहीं लौटा तो परेशान परिजनों ने उसकी तलाश की। इस दौरान गांव में कई जगह पर देखने के बाद जब उसका पता नहीं चला तो बंधवा तालाब की ओर सभी आए। जहां अमित के कपड़े के साथ ही उसके पड़ोसी ठाकुर पांव का कपड़ा भी तालाब के मेड़ पर रखा हुआ था। इसके पश्चात ग्रामीणों के द्वारा शव की तलाश शुरू की गई, जहां थोडी मशक्कत के बाद दोनों के शव मिल पाए। घर तथा गांव के लोगों के द्वारा बताया गया कि दोनों ही मृतकों से तैरना नहीं आता था और इसी दौरान नहाने की वजह से डूबने से उनकी मृत्यु हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story