रायसेन: आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, पांच गंभीर घायल

WhatsApp Channel Join Now


रायसेन: आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, पांच गंभीर घायल


जिले के रजपुरा एवं सोडरपुर की घटना

रायसेन, 17 मार्च (हि. स.)। जिले की गैरतगंज तहसील के अलग अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगो की मौत हो गई, तथा पांच व्यक्ति घायल हो गए। एक गंभीर घायल को गैरतगंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

बीते कुछ दिनों से बिगड़ा मौसम शुक्रवार को सात मासूम लोगो पर कहर बनकर टूटा। खराब मौसम के बीच आकाशीय बिजली गिरने ने रजपुरा निवासी पप्पू साहू आत्मज हरचरण साहू 23 वर्ष तथा सोडरपुर निवासी इंद्रजीत आत्मज चन्द्रहारा विश्वकर्मा 24 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा रजपुरा निवासी सुशील आत्मज हरचरण साहू 28 वर्ष तथा सोडरपुर निवासी अजय आत्मज धनसिंह रैकवार 22 वर्ष, दीपक आदिवासी आत्मज लीलाधर 25 वर्ष, छोटू रैकवार आत्मज गुड्डू 18 वर्ष घायल हो गए। वही गंभीर हालत होने पर बुद्धुलाल आत्मज भोगीलाल खंगार 45 वर्ष को रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटनाक्रम की सूचना मिलने पर तहसीलदार राकेश शुक्ला घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे।

थाना प्रभारी महेश टांडेकर ने बताया कि मृतक एवं घायल दोपहर 4 बजे करीब अपने खेतों पर काम कर रहे थे। तभी अचानक बिजली कड़कने लगी तथा आकाशीय बिजली गिरने से यह घटना घटित हो गई। जानकारी मिलने पर घायलों को गैरतगंज अस्पताल लाया गया जहां पर दो लोगो को मृत घोषित किया गया। तथा गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। तहसीलदार राकेश शुक्ला का कहना है कि मृतकों एवं घायलों को नियमानुसार सहायता राशि दी जावेगी।

हिंदुस्थान समाचार/नीलेंद्र

Share this story