ग्वालियरः नए भवनों में सौर संयंत्र से लाइट का उपयोग पर दो दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ

ग्वालियरः नए भवनों में सौर संयंत्र से लाइट का उपयोग पर दो दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः नए भवनों में सौर संयंत्र से लाइट का उपयोग पर दो दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ


ग्वालियर, 16 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम द्वारा गोले का मंदिर स्थित एमआईटीएस कॉलेज ग्वालियर में शुक्रवार को नए भवनों में सौर संयंत्र से लाइट विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ हुई।

जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी बादल ने बताया कि पहले दिन शुक्रवार को भोपाल से आए मास्टर ट्रेनर डॉक्टर जे व्यास, प्रतिभा व अरुण साहू ने ईसीबीसी विषय पर व्याख्यान दिया। वहीं जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी सहित अन्य विषय विशेषज्ञों ने कई रोचक जानकारी देकर सौर संयंत्र लगाकर लाइट के उपयोग विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और इस कार्यशाला का लाभ उठाया। मास्टर ट्रेनर व्यास ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए नई-नई जानकारी प्रदान की। शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कार्यशाला आयोजित हुई। यह कार्यशाला शनिवार को भी आयोजित होगी।

हिन्दुस्थान समाचा / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story