युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फूंका केंद्रीय मंत्री बिट्टु का पुतला, एफआइआर की मांग की

WhatsApp Channel Join Now
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फूंका केंद्रीय मंत्री बिट्टु का पुतला, एफआइआर की मांग की


भोपाल, 18 सितंबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रघुराज सिंह एवं शिवसेना नेता संजय गायकवाड का मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने बुधवार काे प्रदेश व्यापी पुतला दहन कर एफआईआर की मांग की।

प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह ने कहा की नई-नई शाखा में भर्ती हुए बिट्टू अपना नंबर बढ़ाने के लिए अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी और उनके समर्थित दल निरंतर राहुल गांधी पर सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए अनर्गल बयान बाजी करते आ रहे हैं। जिसको देखते हुए आज मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रदेश व्यापी पुतला दहन कर एफआईआर की मांग की और प्रशासन और शासन को चेताया की इसी प्रकार अगर बयानबाजी चलती रही तो युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र प्रदर्शन करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story