मप्रः सभी नगरीय निकायों में चलेगा स्वच्छता का दो दिवसीय विशेष अभियान

मप्रः सभी नगरीय निकायों में चलेगा स्वच्छता का दो दिवसीय विशेष अभियान
WhatsApp Channel Join Now


मप्रः सभी नगरीय निकायों में चलेगा स्वच्छता का दो दिवसीय विशेष अभियान


भोपाल, 11 दिसंबर (हि.स.)। भोपाल सहित सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता और सौंदर्यीकरण का दो दिवसीय विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने सोमवार को इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि शहरों में घरों से कचरे का एकत्रीकरण और उसका डिस्पोजल निर्धारित स्थानों पर सुनिश्चित करें।

भोपाल में आज सोमवार से ही यह अभियान शुरू हो चुका है। प्रमुख सचिव मंडलोई ने निर्देशित किया है कि शहर में कहीं भी गंदगी नहीं दिखनी चाहिये। आवश्यकता अनुसार रंग-रोगन भी करायें। सड़कों एवं नालियों की सफाई सुनिश्चित करें। नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भरत यादव मंगलवार को इस अभियान की सतत समीक्षा करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story