भोपाल: जय गुरूदेव का दो दिवसीय सत्संग शुक्रवार से जम्बूरी मैदान में
भोपाल, 22 फरवरी (हि.स.) पूज्य परम संत बाबा उमाकान्त जी महाराज के आदेश से उनके प्रेमी भक्तों के द्वारा मध्यप्रदेश के सभी जिलों से जीव जागरण धर्म शोभा यात्राएं राजधानी भोपाल के जम्बूरी मैदान में गुरूवार को पहुंची। यहां पर सेवादारों द्वारा बाहर से आने वाले गुरू भक्तों के लिए ठहरने एवं भोजन की व्यवस्थाएं की गई हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश की तमाम संगतों द्वारा शाकाहारी सदाचारी और नशामुक्त रहते हुए धर्मपरायण ईश्वरवादी बनने का संदेश देते हुए निकाली गई जीव जागरण धर्म शोभा यात्राएं गुरूवार को भोपाल नगर में भ्रमण करते हुए जम्बूरी मैदान पहुंची, जहां दो दिवसीय 23 एवं 24 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर्व पर विशाल सतसंग समागम होगा। खास बात यह है कि यहां की तमाम व्यवस्थाएं संगत के प्रेमी स्वयं करते हैं तथा किसी भी प्रकार की बाहरी सहायता नहीं लेते हैं।
यहां पर पूज्य संत बाबा उमाकान्त जी महाराज लोगों को शाकाहारी, सदाचारी और नशा मुक्त रहने की प्रेरणा देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजू
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।