भोपाल में सूर्य को अर्ध्य देकर शुरू हुआ दो दिवसीय काइट फेस्टिवल

भोपाल में सूर्य को अर्ध्य देकर शुरू हुआ दो दिवसीय काइट फेस्टिवल
WhatsApp Channel Join Now
भोपाल में सूर्य को अर्ध्य देकर शुरू हुआ दो दिवसीय काइट फेस्टिवल


भोपाल में सूर्य को अर्ध्य देकर शुरू हुआ दो दिवसीय काइट फेस्टिवल


भोपाल में सूर्य को अर्ध्य देकर शुरू हुआ दो दिवसीय काइट फेस्टिवल


भोपाल में सूर्य को अर्ध्य देकर शुरू हुआ दो दिवसीय काइट फेस्टिवल


भोपाल में सूर्य को अर्ध्य देकर शुरू हुआ दो दिवसीय काइट फेस्टिवल


भोपाल, 14 जनवरी (हि.स.)। राजधानी भोपाल में पहली बार दो दिवसीय काइट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को यहां मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मंत्री विश्वास सारंग, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक भगवानदास सबनानी, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी समेत अन्य लोगों ने सूर्य को अर्ध्य देकर इस फेस्टिवल की शुरुआत की। इस मौके पर मंत्री सारंग और कलेक्टर ने पतंगबाजी भी की। इस दौरान यहां तीन से 30 फीट तक की पतंगें उड़ाई गईं, साथ ही हल्दी-कुमकुम, मलखंभ, गिद्दा और भांगड़ा भी हुआ।

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन, पर्यटन, खेल एवं संस्कृति विभाग द्वारा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में पहली बार मकर संक्रांति महोत्सव मनाया जा रहा है। इस दो दिवसीय महोत्सव में तीन फीट से 30 फीट तक की पतंगें उड़ाई जाएंगी। उन्होंने भोपालवासियों से इन आयोजनों में शामिल होने की अपील की है।

रविवार को काइट फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मंत्री विश्वास सारंग, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक भगवानदास सबनानी, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी समेत अन्य लोगों ने सूर्य को अर्ध्य देकर किया। मंत्री विश्वास सारंग ने पतंग भी उड़ाई। महोत्सव के दौरान बच्चों ने मलखंभ का प्रदर्शन भी किया। जिसने सभी का मन मोह लिया। वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। पारंपरिक तांगा चालकों ने सैलानियों को घुमाया गया। कार्यकम में महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाई।

काइट फेस्टिवल में दो दिन तक युवाओं और स्टूडेंट्स के लिए एरो मॉडलिंग, एरो नॉटिक साइंस पर ट्रेनिंग और लाइव एरो मॉडल बनाने का प्रदर्शन भी होगा। इसके साथ ही दो दिन तक पतंगबाजी होगी। इसमें गुजरात से आए कलाकार विशेष जॉइंट काइट उड़ाएंगे, जिनका आकार पांच से 25 फीट तक होगा। इसमें कार्टून, शेर और विभिन्न आकृतियों की पतंग प्रोफेशनल पतंगबाज उड़ाएंगे।

कार्यक्रम में मलखम्ब का प्रदर्शन, गिद्दा, भांगड़ा औऱ लोक-नृत्य समागम होगा। महिला चलित फ़ूड स्टाल, तिल गुड़ स्पेशल फ़ूड फेस्ट तथा स्थानीय व्यंजन भी होंगे। जिला स्तरीय पतंगबाजी प्रतियोगिता होगी। पारंपरिक तांगा चालकों द्वारा सैलानियों को घुमाया जाएगा। स्थानीय खेल जैसे सितोलिया, सांप-सीढ़ी, चौघर, पिच कुटे, गिल्ली डंडा इत्यादि को प्रदर्शनी के तौर पर रखा जाएगा। शाम को लोहड़ी का कार्यक्रम होगा, जिसमें बबोन फायर के साथ सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन किया जाएगा। इस फेस्टिवल का 15 जनवरी को समापन होगा। पतंग उड़ाने के शौकीन लोगों के लिए कार्यक्रम स्थल पर पतंग और डोर उपलब्ध रहेगी। जो पतंग उड़ाना चाहेगा उसे अवसर मिलेगा। साथ हो कुशल प्रशिक्षक भी होंगे जो पतंग उड़ाने के गुर सिखाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story