भोपाल में दो दिवसीय कालिदास राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन 13-14 जुलाई को, 150 ज्योतिषाचार्य लेंगे भाग
- भारत को विश्व गुरु बनाने में ज्योतिष की भूमिका विषय पर होगा उद्बोधन
भोपाल, 3 जुलाई (हि.स.) । ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल एवं कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन द्वारा दो दिवसीय पंचम कालिदास राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन 13-14 जुलाई को नेहरू नगर स्थित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मेपकास्ट) के सभागार में किया जा रहा है। यह सम्मेलन भारत को विश्व गुरु बनाने में ज्योतिष की भूमिका विषय पर आयोजित किया जा रहा है। इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश के कोने-कोन से ज्योतिष विद्या से संबंधित विद्वानों को आमंत्रित किया गया है। ज्योतिष सम्मेलन में लगभग 150 ज्योतिष के जानकार अपने ज्ञान का आदान-प्रदान करेंगे। इस दौरान 50 शोधार्थियों द्वारा ज्योतिष शोधपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।
संस्कृति के अनुरूप ज्योतिष सम्मेलन में सभी ज्योतिषी सांस्कृतिक परिधान में ही प्रवेश करेंगे। सम्मेलन में विशेष रूप से आवाहन पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर 1008 स्वामी श्रीअवधूत बाबा अरुणगिरिजी महाराज का आगमन होगा। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, संस्कृति मंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक, महापौर आदि जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके साथ स्थानीय साधु-संत महंतों का आगमन भी ज्योतिष सम्मेलन में हो रहा है। सम्मेलन में ज्योतिष अध्यात्म एवं धर्म के जानकार अपने उद्बोधन से ज्ञान का प्रकाश फैलाएंगे। वहीं, सायंकालीन भागवत संगीत संध्या के आयोजन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के भागवताचार्य द्वारा भागवत के मर्म पर प्रस्तुति दी जाएगी।
कार्यक्रम के संयोजक ज्योतिष मठ संस्थान के संचालक पं. विनोद गौतम ने बताया कि यह सम्मेलन ज्योतिष महर्षि पं. अयोध्या प्रसाद गौतमजी की पुण्य स्मृति में किया जा रहा है। मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के सहयोग से इस दो दिवसीय सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में विशेष रूप से पं. अयोध्या प्रसाद गौतम पंचांग 2025 एवं सौभाग्यम पत्रिका के अतिरिक्त दो अन्य पुस्तकों का विमोचन माननीय अतिथियों द्वारा किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।