बालाघाटः 28 वर्ष पुराने मत्स्य प्रक्षेत्र केंद्र से दो करोड़ मछली बीज हो रहे तैयार

बालाघाटः 28 वर्ष पुराने मत्स्य प्रक्षेत्र केंद्र से दो करोड़ मछली बीज हो रहे तैयार
WhatsApp Channel Join Now
बालाघाटः 28 वर्ष पुराने मत्स्य प्रक्षेत्र केंद्र से दो करोड़ मछली बीज हो रहे तैयार


- वैनगंगा नदी गर्रा स्थित शासकीय प्रक्षेत्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

बालाघाट, 21 मई (हि.स.)। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को मत्स्य प्रक्षेत्र गर्रा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिले में मत्स्य प्रक्षेत्र केंद्रों के बारे में जानकारी ली। साथ ही गर्रा स्थित इस प्रक्षेत्र की पूरी कार्य प्रणाली तथा केंद्र में तैयार किये जाने वाले बीज तथा उनके वितरण की पूरी प्रक्रिया जानी।

जिला मत्स्य अधिकारी पूजा रोड़गे ने बताया कि प्रति वर्ष जिले में 25 करोड़ मत्स्य बीज तैयार होते है। गर्रा के इस केंद्र से दो करोड़ बीज तैयार कर मत्स्य पालन करने वाले किसानों को शासकीय दर पर बीज विक्रय किये जाते है। केंद्र में उपयोग में लिये जाने वाले पानी की पाईप लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान मत्स्य प्रक्षेत्र की वाटर पंप अपडेट कर वर्षा से पूर्व मत्स्य बीज का ब्रीडिंग कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए है। जिले में मत्स्य बीज प्रक्षेत्र मुर्झड़ और गर्रा में किया जाता है। जबकि बैहर, मोती तालाब (बालाघाट) तिरोड़ी और बम्हणवाड़ा (लांजी) में बने केंद्रों पर संवर्धन का कार्य किया जाता है। ज्ञात हो कि 18 मई को एपीसी की बैठक में मत्स्य प्रक्षेत्र केंद्रों से ब्रीडिंग कार्यो के बारे में जानकारी ली गई थी। साथ लक्ष्यनुरूप बीज प्रजनन कराने के निर्देश दिए गए थे।

पर्याप्त जल है वर्षा से बारिश का इंतजार न करें ब्रीडिंग अभी से प्रारम्भ हो

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कहा कि मत्स्य प्रक्षेत्र जिले के अच्छे प्रक्षेत्रों में से एक है। इसे अपडेट करें। यह नदी के पास स्थित होने से इसका फायदा उठाये और बारिश पूर्व ही ब्रीडिंग कार्य मे जुट जाएं। इस कार्य मे आवश्यक होने पर वारासिवनी नपा का सहयोग भी ले।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा को मत्स्य प्रक्षेत्र में जल प्रदाय के लिये वाटर मोटर वाटर पाईप लाईन सुव्यवस्थित कर मत्स्य ब्रीडिंग कार्य प्रांरभ की गतिविधियों पर प्रतिदिन निरीक्षण करने निर्देश दिये। कलेकटर का मत्स्य प्रक्षेत्र गर्रा में निरीक्षण के दौरान वारासिवनी नगर पालिका अंतर्गत गर्रा वैनगंगा नदी पर स्थित बने पंप हाउस का निरीक्षण किया। साथ ही बंजरंग घाट की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पंप हाउस में कार्यरत कर्मचारियो से पानी की पाईप लाइन की जानकारी ली और पानी की सप्लाई को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होने आवश्यक निर्देश दिये।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story