देवासः स्टाप डैम में नहाने के गए दो बच्चों की डूबने से मौत
देवास, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के देवास जिले में हाटपिपलिया थाना अंतर्गत ग्राम टिगरिया गोगा में सोमवार शाम को नहाने के दौरान स्टाप डैम में दो बच्चे डूब गए। परिजन उन्हें स्टाप डैम निकालकर जिला चिकित्सालय लाए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम को बच्चे खेलते-खेलते डैम तक पहुंच गए थे, जहां 14 वर्षीय प्रियांशु पुत्र विकास और 12 वर्षीय प्राथिस पुत्र अर्जुन निवासी टिगरिया गोगा की मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों बच्चे जब डूब रहे थे तो तीसरे बच्चे ने ग्रामीणों को सूचना दी। उसके बाद दोनों बच्चों को ग्रामीण जनों ने बड़ी मशक्कत के बाद पानी से निकाला। उसके बाद परिजन दोनों को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
जिला अस्पताल के डॉक्टर सीएम गुप्ता ने बताया कि टिगरिया गोगा में पानी में डूबने से दो बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया था। जहां दोनों बच्चों की मौत हो गई, जिनके शव को पोस्टमॉर्टम में शिफ्ट किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।