नागदा - मरणोपरांत नेत्रदान से दो नेत्रहीनों को मिलेगी अब रोशनी

WhatsApp Channel Join Now
नागदा - मरणोपरांत नेत्रदान से दो नेत्रहीनों को मिलेगी अब रोशनी


नागदा, 19 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा नगर के प्रतिष्ठित गेलड़ा परिवार ने मानवता की अनुपम मिसाल प्रस्तुत करते हुए समाज को प्रेरणादायी संदेश दिया है। राजेंद्र गेलड़ा एवं रूपेश गेलड़ा की 75 वर्षीय माता श्रीकांता देवी गेलड़ा का सोमवार को मरणोपरांत नेत्रदान किया गया। परिजनों की सहमति से सम्पन्न इस पुण्य कार्य से दो नेत्रहीन व्यक्तियों को दृष्टि प्राप्त होने की संभावना बनी है।

नेत्रदान की प्रक्रिया गीता भवन न्यास समिति, बड़नगर के नेत्रदान प्रभारी डॉ. जी. एल. ददरवाल एवं मनीष तलाच द्वारा विधिवत रूप से सम्पन्न कराई गई। समिति के अभिलेखों में यह नेत्रदान क्रमांक 908 के रूप में पंजीबद्ध किया गया है। जैन सोशल ग्रुप नागदा के नेत्रदान प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने बताया कि अभिषेक कोलन की सूचना पर तथा गेलड़ा परिवार की सहमति से जैन सोशल ग्रुप के सहयोग से यह नगर का 53वां नेत्रदान सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समय पर की गई त्वरित कार्रवाई से दो दृष्टिहीन व्यक्तियों को नई दृष्टि मिलने की आशा जगी है।

इस अवसर पर जैन सोशल ग्रुप नागदा के अध्यक्ष धर्मेन्द्र बम ने गेलड़ा परिवार के इस सराहनीय निर्णय की प्रशंसा करते हुए नेत्रदानी पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं नेत्रदान प्रभारी डॉ. जी. एल. ददरवाल ने भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। गीता भवन न्यास समिति की ओर से गेलड़ा परिवार को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कैलाश सनोलिया

Share this story