इंदौरः आर्मी अधिकारियों से मारपीट और महिला मित्रों से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो गिरफ्तार
इंदौर, 12 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में सेना के दो ट्रेनी अधिकारियों और उनकी दोस्त से मारपीट करने, बंधक बनाने और गैंगरेप के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों की पहचान कर ली है और उनमें से दो को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक, आर्मी के दो ट्रेनी अधिकारी अपनी दो महिला मित्रों के साथ बीते मंगलवार (10 सितंबर) को जामगेट इलाके में मंगलवार रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच घूमने गए थे। इसी बीच आरोपी भी वहां पहुंच गए। उन्होंने पहले चारों के साथ मारपीट की और फिर 10 लाख रुपये की मांग की। दो को बंधक बनाकर बाकी दो साथियों को रुपये लेने के लिए भेज दिया। आर्मी अधिकारियों ने घाट से ऊपर आकर अपने कमांडेंट को सूचना दी। आर्मी ने महू पुलिस और ग्रामीण एसपी को वारदात की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने घायल आर्मी अधिकारियों और महिला मित्र का रेस्क्यू किया। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की हालत नाजुक होने की वजह से बयान दर्ज नहीं कराए जा सके हैं।
इंदौर ग्रामीण क्षेत्र की पुलिस अधीक्षक हितिका वासल ने बताया कि सभी छह आरोपियों की पहचान हो चुकी है और 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने अफसरों से 10 लाख रुपये भी मांगे। अफसर की दोस्त को दूर झाड़ियों में ले गए। पीड़ित अफसर ने गैंगरेप की आशंका जाहिर की है। अस्पताल में भर्ती विक्टिम के बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। उसका मेडिकल कराया गया है। बयान के आधार पर केस की धाराएं अपडेट की जाएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।