वन्य प्राणियों के अवशेष के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

वन्य प्राणियों के अवशेष के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल
WhatsApp Channel Join Now
वन्य प्राणियों के अवशेष के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल


पन्ना, 20 फ़रवरी (हि.स.)। डीएफओ गर्वित गंगवार के दिशा निर्देशन में अवैध शिकारियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। गत दिनों सिरस्वाहा में वन्य प्राणियों का शिकार कर उनके अवशेषों को जमीन के नीच दफन किये जाने का मामला प्रकाश में आया था। जिस पर विश्रामगंज रेंजर नितिन राजोरिया द्वारा लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे थे।

पूर्व में उक्त स्थान पर कृषि करने वाले शीतल प्रसाद पाण्डेय को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था। अन्य आरोपियों के बारे में पूछे जाने पर दो आरोपियों के संलिप्त होने की बात सामने आई थी। जिस पर उक्त दोनों आरोपियों बबुआ पुत्र चुनुआ कोरी उम्र 57 वर्ष निवासी भमका तथा भूरा उर्फ भोई पुत्र भानू कोरी निवासी भमका 49 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। जहां से न्यायालय के आदेश पर उक्त दोनों आरोपियो को जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुरेश पाण्डेय/रोहित कुमार श्रीवास्तव।/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story