राजगढ़ःबोलेरो सवार दो युवकों के कब्जे से 30 पेटी देशी मदिरा की जब्त, पूछताछ जारी

राजगढ़ःबोलेरो सवार दो युवकों के कब्जे से 30 पेटी देशी मदिरा की जब्त, पूछताछ जारी


राजगढ़,22 नवंबर (हि.स.)। बोड़ा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम उमरी रोड स्थित चुमली जोड़ के समीप से घेराबंदी कर बोलेरो वाहन को पकड़ा। तलाशी लेने पर वाहन से 30 पेटी देशी मदिरा की मिली, जिनकी कीमत 90 हजार रुपए बताई गई है। वहीं मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अवैध शराब की उपलब्धता के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।

थानाप्रभारी संदीप मीना के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात ग्राम उमरी रोड स्थित चुमली जोड़ के समीप से घेराबंदी कर बोलेरो वाहन में सवार अशोक (45) पुत्र मोतीलाल जायसवाल निवासी प्रतापपुरा थाना तलेन और राकेश (33) पुत्र बालाप्रसाद मेवाड़ा निवासी कादीखेड़ा जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से आठ लाख रुपए कीमती बोलेरो वाहन और 90 हजार रुपए कीमती 30 पेटी देशी मदिरा की जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story