जबलपुर: खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा ट्रक, देर तक फंसा रहा चालक, दो मृत
जबलपुर, 10 सितंबर (हि.स.)। सिहोरा थानांतर्गत मंगलवार सुबह करीब छः बजे हुए भीषण सड़क हादसे में चालक और परिचालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के काफी देर तक ट्रक के चालक और परिचालक देर तक फंसे रहे जो बुरी तरह से चिपट कर उसी में फंस गए थे जिन्हें किसी तरह ग्रामीणों की मदद से निकाला गया।
जबलपुर से कटनी की तरफ मिर्ची लोड करके ट्रक प्रयागराज जा रहा था जो सब्जियों के परिवहन को जल्दी पहुंचाने के होड़ में सुबह छः बजे सिहोरा थाना के ग्राम मोहला तिराहा में ढाबा के सामने खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा जिसमे चालक और परिचालक दोनो बुरी तरह फंसकर गए और और दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। दोनो मृतक उत्तरप्रदेश निवासी बताये गए हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।