छिंदवाड़ाः टक्कर मारने के बाद वैन पर पलटा ट्रक, दो लोगों की मौत

छिंदवाड़ाः टक्कर मारने के बाद वैन पर पलटा ट्रक, दो लोगों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
छिंदवाड़ाः टक्कर मारने के बाद वैन पर पलटा ट्रक, दो लोगों की मौत


छिंदवाड़ा, 3 मई (हि.स.)। जिले के चौरई मार्ग पर सिहोरा के पास शुक्रवार देर रात सड़क हादसा हो गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि वैन में सवार सात लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, वैन में सवार लोग छिंदवाड़ा राज टॉकीज क्षेत्र के बताए जा रहे हैं जो बलिमा कार्यक्रम में शामिल होने छिंदवाड़ा से खेरी जा रहे थे, तभी बालाघाट की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक वैन पर पलट गया। इससे वैन में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य सात लोग बुरी तरह से घायल हो गए। वैन में कुल नौ लोग सवार थे। पुलिस के मुताबिक मृतक के नाम इमरान खान और शंटू खान है, जो वैन में सामने की तरफ बैठे थे। ट्रक की टक्कर के बाद वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें सामने बैठे मृतकों की बॉडी कटर द्वारा निकाली गई।

पुलिस के अनुसार, देर रात हुए हादसे में राज टॉकीज निवासी सलीम, अरशद, सबीम, मुखमिल, मकिर और इमरान और एक अन्य घायल हो गए। इन्हें जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। इसमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि खान फैमिली वलीमा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज टॉकीज एरिया कपूर्दा खैरी की तरफ जा रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story