मप्र: दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर गेहूं से भरा ट्रक बेकाबू होकर पलटा, ड्राइवर- क्लीनर घायल
दमोह, 13 जून (हि.स.)। दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र में दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर गुरुवार तड़के गेहूं से भरा एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में चालक और क्लीनर घायल हुए हैं। घायलों को पुलिस वाहन से जबेरा अस्पताल पहुंचाया गया। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल दोनों ठीक बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक आरजी 11 जीडी 9255 जबलपुर वेयरहाउस से सागर मधुर वेयरहाउस जा रहा था। इस दौरान गुरुवार तड़के करीब चार बजे जबेरा तालाब के मोड़ पर ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर संदीप यादव और क्लीनर राहुल तिवारी घायल हो गए। हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर हंड्रेड डायल मदद के लिए पहुंची और घायलों को पुलिस वाहन से जबेरा अस्पताल पहुंचाया गया। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल दोनों ठीक बताए जा रहे हैं। ट्रक में भरा गेंहू अभी भी सड़क पर बिखरा पड़ा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।