राजगढ़ः श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को ट्रक ने मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को ट्रक ने मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत


राजगढ़, 9 जनवरी (हि.स)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कुरावर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पीलूखेड़ी के पास गुरुवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, सीहोर जिले के अहमदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोपालपुर के श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर पंडित कमल किशोर नागर की श्रीमद्भागवत कथा सुनने के लिए राजगढ़ जिले के बोदा थाना क्षेत्र के सुकली गांव पहुंचे थे। कथा सुनने के बाद करीब 20-25 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान कुरावर थाना क्षेत्र के पीलूखेड़ी के पास ट्रैक्टर-ट्राली का टायर पंचर हो गया। ड्राइवर ने वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। इस बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसी बीच स्थानीय विधायक मोहन शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घायलों को अपनी गाड़ियों से कुरावर अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर रूप से घायल 5-6 महिलाओं को भोपाल रेफर कर दिया गया। भोपाल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सुकमा बाई मेवाड़ा (47) और कृष्णा बाई (45) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, संगीता बाई (50), रामवती बाई (56), शारदा बाई (47) सहित अन्य पांच से ज्यादा घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story