बुरहानपुर: निजी स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर, सभी बच्चे सुरक्षित

बुरहानपुर: निजी स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर, सभी बच्चे सुरक्षित
WhatsApp Channel Join Now
बुरहानपुर: निजी स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर, सभी बच्चे सुरक्षित


बुरहानपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। बुरहानपुर में गुरुवार सुबह एक निजी स्कूल की बस को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई है। ट्रक चालक भी सुरक्षित है।

जानकारी अनुसार अर्वाचीन स्कूल की बस रोजाना की तरह गुरुवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इस दौरान छोटी रेणुका के पास सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर होते ही सभी घबरा गए। दोनों वाहनों की रफ्तार धीमी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। आसपास मौजूद लोग तुरंत बस के पास पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला। हादसे में बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वाहन चालक को नुकसान नहीं पहुंचा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story