अनूपपुर: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

अनूपपुर: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत


अनूपपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार की रात कोयले भरे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना अमरकंटक तिराहे के पास देर रात में हुई, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के वार्ड नम्बर 12 अमरकंटक तिराहा के पास बुधवार-गुरूवार की रात कोयले भरे 22 चका ट्रक क्रमांक आरजे 02जीबी 5174 ने बाइक क्रमांक एमपी 18एस 3388 को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बाइक विवेक कुमार पाठक खांटी पुष्पराजगढ़ के नाम से रजिस्टर्ड हैं। वहीं एक युवक के पास से कमलेश लोधी के नाम का आधार कार्ड भी मिला है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story