जबलपुर : संतों की उपस्थिति में रवाना हुआ अयोध्या में होने वाले शबरी भंडारे के लिए सामग्री से भरा ट्रक
जबलपुर , 10 मार्च (हि.स.)। हरे कृष्णा आश्रम द्वारा संचालित चलित प्रसादम सेवा के माध्यम से अयोध्या में 11 मार्च से 20 मार्च तक शबरी भंडारा के नाम से भक्तों के बीच भोजन वितरित किया जाएगा। इस के लिए जमुना सभागृह गोल बाजार से पूज्य संतों द्वारा पूजन अर्चन कर खाद्य सामग्री से लदा हुआ ट्रक एवं उसको बनाने वाले हलवाई अयोध्या के लिए रवाना किए गए। इस अवसर पर बैंड एवं संकीर्तन की धुन पर ट्रक को पहले रानीताल चौक स्थित हनुमान जी के मंदिर ले जाया गया जहां पर महा आरती के साथ पूजन पाठ किया गया तत्पश्चात ट्रक को रवाना किया गया। आश्रम से जुड़े शरद अग्रवाल एवं सुधीर अग्रवाल ने बताया कि यह भंडारा अयोध्या में अवध विहार, हनुमान गुफा रोड, दीनबंधु आंख अस्पताल के पास परिक्रमा मार्ग, वासुदेव घाट, सहित कई जगहों पर किया जाएगा। इस भंडारे में विविध पकवान बनाए जाएंगे। इस भंडारे की खासियत यह रहेगी कि इसमें डिस्पोजल का उपयोग बिलकुल नहीं किया जाएगा। श्रीराम के पवित्र कार्य में सभी से अयोध्या पहुंचने की अपील की है। इस अवसर पर नरसिंह दास महाराज,साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, पगलानंद महाराज, कालीनंद महाराज सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक बृजकांत जी शिवराम समदरिया जी राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, उद्योगपति कैलाश गुप्ता, अखिलेश जैन सहित कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।