रायसेनः नकली खाद से भरा ट्रक किया जब्त, सैम्पल जाँच में पाये गये अमानक
भोपाल, 28 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में नकली खाद और कालाबाजारी रोकने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। रायसेन जिले के ग्राम बाग़ोद में गत् दिवस प्रशासन और ग्रामीणों की सतर्कता से नकली खाद से भरा एक ट्रक पकड़ा गया, जिसे डीएपी के नाम से बेचा जा रहा था।
जनसम्पर्क अधिकारी अनुभा सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक से बड़ी मात्रा में नकली उर्वरक गांव में पहुंचाया जा रहा था। ग्रामीणों ने उर्वरक नकली होने का संदेह होने पर इसकी सूचना प्रशासन को दी। सूचना प्राप्त होते ही कृषि और राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रक रोककर उर्वरक की जांच की। ट्रक में उर्वरक की 92 बोरियां पाई गई। जांच में उर्वरक मानकों पर खरा नहीं उतरने पर मौके पर पंचनामा बनाया गया। उर्वरक सहित वाहन को जप्त किया गया। प्रयोगशाला भोपाल द्वारा की गई जांच में उर्वरक के सैंपल अमानक पाये गये है।
उल्लेखनीय है कि विगत 24 जुलाई को नागोद ग्राम में अमानक खाद जप्त कर सलामतपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

