हरदा: केले से भरा ट्रक बेकाबू हाेकर पलटा, सड़क पर तीन घंटे लगा रहा ट्रैफिक जाम

WhatsApp Channel Join Now

हरदा, 11 जून (हि.स.)। हरदा में मसनगांव के पास मंगलवार सुबह केले से भरा एक ट्रक बारिश के चलते बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि या गंभीर स्थिति नहीं हुई, लेकिन ट्रक पलटने से सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।

जानकारी अनुसार ट्रक क्रमांक यूपी 72 एटी 0069 भुसावल से केले भरकर बिहार जा रहा था। खंडवा की तरफ से आते समय रात में हुई बारिश की वजह से सड़क के दोनों साइड पर कीचड़ होने से ट्राला पलट गया गया। ट्रक चालक और क्लीनर तो सुरक्षित बच गए लेकिन ट्राले के सड़क के बीचों बीच गिरने से वाहनों को आवाजाही रुक गई है। जिसके चलते सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया है। उधर पुलिस के द्वारा सड़क के बीच गिरे ट्राले को हटाने क्रेन बुलाई गई है। वाहनों को छीपाबड़ से चारुवा और सिराली के मार्ग से निकाला जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा

Share this story