धार: गणपति घाट पर ट्राले ने ब्रेक फेल हाेने के बाद कार को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
धार, 4 सितंबर (हि.स.)। ‘मौत का घाट’ नाम से मशहूर हो चुके धार जिले के गणपति घाट पर फिर एक भीषण हादसा हुआ है। बुधवार काे घाट पर ब्रेक फेल होने के चलते एक ट्राला अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार से जा टकराया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। मृतक मां बेटे है। जबकि दाे अन्य घायल हुए हैं। फिलहाल, दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी अनुसार राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर वाहनों के ब्रेक फेल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार सुबह गणपति घाट पर फिर एक बार दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी अनुसार इंदौर की तरफ से आकर गणपति घाट उतर रहे ट्राले एमपी 09 एचएच 1483 के ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल हाेने के बार ट्राले ने अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार एमपी 09 सीटी 1338 को पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए डिवाइडर से कूद गया और घाट चढ़ने वाली लेन में जाकर पलट गया। इस भयानक भिड़ंत के कारण कार भी पलट गई, जिसमें एक पूरा परिवार सवार था। कार में सवार सभी सदस्य अंदर ही फंस गए। हादसे के बाद माैके पर ग्रामीण और राहगीर जमा हाे गए। ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को दो 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया।जहां डॉक्टर द्वारा हादसे में अनीता पत्नी दीपक उम्र 26 वर्ष और प्रयांश पुत्र दीपक उम्र 7वर्ष को मृत घोषित किया। वहीं दीपक पुत्र कमल उम्र 40 वर्ष एवं कमल पुत्रकालूराम उम्र 60 वर्षों घायल हुए। जानकारी लगते ही काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से वाहन को सड़क से हटाकर यातायात चालू किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।