(अपडेट) आपके एक वोट में त्रिशक्ति का सामर्थ्य, हर वोट करेगा तीन कमालः नरेन्द्र मोदी

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) आपके एक वोट में त्रिशक्ति का सामर्थ्य, हर वोट करेगा तीन कमालः नरेन्द्र मोदी


(अपडेट) आपके एक वोट में त्रिशक्ति का सामर्थ्य, हर वोट करेगा तीन कमालः नरेन्द्र मोदी


सतना, 9 नवंबर (हि.स.)। यह देश की जनता का आशीर्वाद है कि आज भारत विश्व में नई बुलंदियों पर है। सारी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। आपके एक वोट ने ऐसा कमाल किया है कि देश के दुश्मनों के हौसले पस्त हैं। साथियो, आपका हर वोट त्रिशक्ति की ताकत से भरा है, त्रिविध शक्ति का सामर्थ्य आपके वोट में है। आपका एक वोट यहां फिर से भाजपा की सरकार बनाने वाला है। आपका वोट दिल्ली में मोदी को मजबूत करेगा और आपका वोट भ्रष्टाचारी कांग्रेस को एमपी की सरकार से सौ कोस दूर ले जाएगा। यानी एक वोट, तीन कमाल।

यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को सतना में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। सभा के पूर्व मैहर वाद्यवृंद ग्रुप के कलाकारों ने ज्योति चौधरी के नेतृत्व में नाल तरंग की प्रस्तुति दी, जिसे प्रधानमंत्री ने सराहा।

कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फूटा, यहां-वहां भाग रहे नेता

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार मध्यप्रदेश का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प है। इस चुनाव का परिणाम माताएं, बहनें तय करने वाली हैं। मतदान में कुछ दिन बचे हैं, लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस को झूठ का गुब्बारा पंचर हो गया है, फूट गया है। कांग्रेस के झूठ के गुब्बारे की हवा निकल गई है। आपने देखा है न कि जब गुब्बारे की हवा तेजी से निकलती है, तो वह कैसे लड़खड़ाते हुए, शोर मचाता हुआ इधर-उधर भागता है। आजकल कांग्रेस के नेता वैसे ही लहराते हुए इधर-उधर भागते हुए शोर मचा रहे हैं। कांग्रेस के पास एमपी के विकास का कोई रोडमैप नहीं है और इसलिए कांग्रेस के थके हुए चेहरों में यहां के युवाओं को कोई भविष्य नहीं दिखाई देता। इसलिए एमपी को भाजपा पर भरोसा है, मोदी की गारंटी पर भरोसा है। ये भरोसा इसलिए है, क्योंकि हर देशवासी जानता है कि मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी के पूरी होने की गारंटी।

एमपी के विकास में कांग्रेस ने अटकाए रोड़े

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार को 10 साल तक केंद्र की कांग्रेस सरकार ने काम नहीं करने दिया। हर काम में रोड़े अटकाए। अभी 2014 में ही तो मध्यप्रदेश को डबल इंजन की डबल ताकत मिली है, जिसके बल पर भाजपा की सरकार प्रदेश को उस अंधेरे कुएं से निकाल पाई है, जिसमें कांग्रेस ने उसे धकेल दिया था। अब प्रदेश के तेज विकास का समय आया है, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, गरीब, नौजवान और हर वर्ग के विकास का समय आया है। सभी को अब उनका हक मिलेगा।

कई देशों की जितनी आबादी नहीं, हमने बनाए उतने घर

प्रधानमंत्री ने कहा कि हर गरीब का सपना होता है कि उसका अपना घर हो। जिंदगी में जिसका कोई अता-पता नहीं होता, वो चाहता है कि उसका एक पता हो। कांग्रेस के जमाने में हर गरीब पाई-पाई जोड़कर अपना घर बनाने की कोशिश करता था, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण उसका सपना चकनाचूर हो जाता था। भाजपा सरकार ने बीते 10 वर्षों में चार करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को पक्का घर दिया है। यह दुनिया के लिए अचरज की बात है कि हमने इतने घर बनाए हैं, जितनी कई देशों की आबादी नहीं होती।

उन्होंने कहा कि हम तो भक्ति में डूबे हुए लोग हैं और इसलिए राम मंदिर भी उसी भावना से बनाते हैं, जिस भावना से चार करोड़ गरीबों के घर बनाए हैं। उसी भावना से हम लोकतंत्र का मंदिर नया संसद भवन बनाते हैं और उसी से 3000 पंचायत भवन भी बनाते हैं। मुझे खुशी है कि डबल इंजन सरकार के चलते एमपी में भी लाखों घर बनाए गए हैं और सतना में भी हजारों गरीबों को पक्का घर मिला है। जिन लोगों को घर नहीं मिले हैं, यह मेरी गारंटी है कि हम उन्हें भी घर देंगे। इसके लिए पैसों का इंतजाम भी हमने कर के रखा है। तीन दिसंबर को दोबारा भाजपा की सरकार बनते ही काम शुरू कर देंगे। ये घर सिर्फ चारदीवारी नहीं होंगे, बल्कि इनमें बिजली भी होगी, गैस कनेक्शन भी होगा, टॉयलेट भी होगा और नल का जल भी होगा। घर के साथ मुफ्त राशन का इंतजाम भी होगा, ताकि गरीब का चूल्हा कभी बुझे नहीं।

गरीबों के काम आ रहा है देश का पैसा

मोदी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से हमारी सरकार गरीब कल्याण के जो काम कर रही है, घर दे रही है, मुफ्त राशन दे रही है, मुफ्त इलाज की सुविधा दे रही है, इन पर लाखों करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। देश का पैसा गरीबों के काम आ रहा है। लेकिन जब कांग्रेस की सरकार थी, तब ये पैसा कहां जाता था? उस समय देश का लाखों करोड़ रूपया टूजी घोटाले, कोयला घोटाले, कॉमनवेल्थ घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला जैसे घोटालों में जाता था। हमने ये सारे घोटाले बंद कर दिए। कांग्रेस के करप्शन काल में जो बिचौलियों की मौज थी, उस पर भी मोदी ने ताला लगा दिया और सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे लोगों के खातों में भेजना शुरू कर दिया। 10 साल में हमारी सरकार 33 लाख करोड़ रुपये गरीबों के खाते में भेज चुकी है और उसमें से एक रुपया भी इधर-उधर नहीं हुआ।

भ्रष्टाचार की दुकानें बंद हो गई, इसलिए कांग्रेस देती है गाली

उन्होंने कहा कि कांग्रेस किस तरह गरीबों का हक छीनती थी, इसका जीता जाता प्रमाण है फर्जी लाभार्थी घोटाला। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की आबादी के बराबर फर्जी लाभार्थी कागजों में पैदा कर दिए। 10 करोड़ ऐसे लोग जिनका जन्म ही नहीं हुआ, वो भी लाभार्थी बन गए। कांग्रेस सरकार उनके नाम पर तिजोरी से पैसे निकालती थी और पैसे गायब हो जाते थे। गरीब व्यक्ति जब राशन की दुकान पर जाता था तो उसे पता चलता था कि उसका राशन तो कोई और ले गया। जब किसी जरूरतमंद बच्चे को स्कॉलरशिप की जरूरत होती थी, उसका हक कोई और छीन लेता था। कांग्रेस का दुर्भाग्य था कि आपने 2014 में मुझे बिठा दिया और उसने कांग्रेस की इस लूट पर ब्रेक लगा दिया। कांग्रेस को इतना बड़ा नुकसान हुआ है, इसलिए वो मोदी को गालियां दे रही है। लेकिन मोदी को ये काम करने की हिम्मत किसने दी? जनता के आशीर्वाद से जो ताकत मिली है, उसी के बल पर हमारी सरकार ये काम कर पाई। इसलिए कांग्रेस मोदी के साथ-साथ देश की जनता से भी दुश्मनी निकाल रही है।

कांग्रेस आई-तबाही लाई

मोदी ने कहा कि आप मेरी एक सीख जरूर याद रखिएगा, कभी मत भूलना। कांग्रेस जहां-जहां भी आई है, वहां-वहां तबाही लाई है। अगर एमपी में गलती से भी कांग्रेस आ गई, तो फिर आपको सरकार से मिलने वाली सारी मदद बंद कर देगी। कांग्रेस आई तो मुफ्त इलाज मिलना बंद हो जाएगा, किसान सम्मान निधि के पैसे मिलने बंद हो जाएंगे। एमपी में शिवराज की सरकार ने लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी जैसी जो योजनाएं चलाई हैं, ये उनको भी नहीं छोड़ेंगे। इसलिए आपको अपना एक-एक वोट कमल के फूल पर डालकर कांग्रेस को रोकना है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story