डिंडाैरी: दीवाली की रात तिहरा हत्याकांड, जमीनी विवाद में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या

WhatsApp Channel Join Now


डिंडौरी, 1 नवंबर (हि.स.)। डिंडौरी में दिवाली की रात तीहरे हत्याकांड का मामला सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गई। जमीन विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई, जबकी एक ,सदस्य गंभीर रूप से जख्मी है, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मामला करंजिया विकासखंड के पंचायत मानिकपुर के पोषक गांव लालपुर का है। गांव में दो मरावी परिवारों के बीच जमीनी विवाद वर्षों से चल रहा था। दीपावली के दिन खेत में एक पक्ष धान की फसल काटने पहुंचा। तो दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। देर शाम धान कटाई कर रहे पिता सहित दो बेटों की आराेपिताें ने मौके पर ही नृशंस तरीके से हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने घटना स्थल परनिरीक्षण कर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए तत्काल आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए कहा है।

थाना प्रभारी दुर्गा नगपुरे ने बताया कि घटना करीब शाम साढ़े 6 बजे की है। 7 बजे करीब जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचे। जहां धर्म सिंह और उसके बड़े बेटे शिवराज (40) की मौत हो चुकी थी। वहीं छोटा बेटा रघुराज (28) गंभीर अवस्था में था। उसे गाड़ी से लेकर गाड़ासरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उसने भी दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल तीसरे बेटे रामराज को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर सभी अधिकारी कर्मचारी गंभीरता से जुटे हैं। आगे की जांच व विवेचना तथा आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस महकमा लग गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story