मप्रः जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह ने पदभार ग्रहण किया

मप्रः जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह ने पदभार ग्रहण किया
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह ने पदभार ग्रहण किया


- विभागीय योजनाओं का अधिक प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

भोपाल, 4 जनवरी (हि.स.)। जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री कुंवर विजय शाह ने गुरुवार को मंत्रालय में अपने कक्ष में विधिवत पूजन-अर्चन कर पदभार ग्रहण किया। जनजातीय कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.एन. मिश्रा, आयुक्त जनजातीय कार्य संजीव सिंह, अपर आयुक्त डॉ. सतेन्द्र सिंह, अन्य विभागीय अधिकारियों सहित लोक परिसंपत्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनिरूद्ध मुखर्जी, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर मंत्री श्री शाह का स्वागत किया और शुभकामनाएँ दीं।

पदभार ग्रहण करने के बाद जनजातीय कार्य मंत्री शाह ने विभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने विभागीय योजनाओं और अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। वर्तमान में संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर मंत्री शाह ने सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा विभागीय कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर व दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने संचालित योजनाओं में आवश्यकतानुसार सुधार करने और जनजातीय कार्य विभाग के अधीन छात्रावासों, आश्रमों व शालाओं में दी जा रही शिक्षा को प्रभावी बनाने के लिये कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

मंत्री शाह ने कहा कि भारत सरकार की शत-प्रतिशत वित्तीय अनुदान वाली योजना के अनुसार प्रदेश के सभी जनजातीय विकासखण्डों में प्री-प्रायमरी स्कूल में पढ़ रहें बच्चों को उन्हीं की भाषा या बोली में ही शिक्षा देने के प्रयास किये जायें। इसके लिये शुरूआत में किसी एक विकासखण्ड में पायलट प्रोजेक्ट के रूप यह कार्य किया जाये। आदिवासी विकासखण्डों के किसानों द्वारा उत्पादित श्री अन्न (मोटा अनाज) की मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दिया जायें। विभाग की हर योजना-उप योजना की मॉनिटरिंग के लिये यथासंभव एक-एक अधिकारी नियुक्त किये जाये, जो योजनाओं के क्रियान्वयन पर सतत निगरानी रखेंगे। मंत्री शाह ने विभागीय उपलब्ध संसाधनों, बजट उपयोग, स्टॉफ एवं भावी जरूरतों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

जनजातीय कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.एन. मिश्रा ने मंत्री कुंवर विजय शाह को विभाग की सभी प्रमुख योजनाओं और राज्य सरकार के जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिये निर्धारित संकल्प-पत्र बिन्दुओं सहित भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित योजनाओं की भी जानकारी दी।

राज्य मंत्री पटेल ने पदभार ग्रहण किया

इधर, राज्य मंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग नरेंद्र शिवाजी पटेल ने भी गुरुवार को मंत्रालय में आवंटित कक्ष में पूजन अर्चन कर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story