जबलपुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण,शपथ,रैली सहित परिचर्चा का हुआ आयोजन
जबलपुर, 5 जून (हि.स.)। केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय, जबलपुर, नेहरु युवा केन्द्र जबलपुर, रोजगार महानिदेशालय (डी जी ई) के नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर ( एस सी/एस टी व दिव्यांग जनों हेतु) के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2024 के अवसर पर पी.एस.एम. कॉलेज परिसर जबलपुर में पर्यावरण संरक्षण के प्रति विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया l
इस अवसर पर पर्यावरण, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, स्वस्थ्य जीवन शैली आदि विषयों पर संवाद किया गया । साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को लेकर पर्यावरण संरक्षण एवं मिशन लाइफ से संबंधित शपथ भी ली गई व जागरूकता रैली निकाल कर पर्यावरण जागरूकता से संबंधित नारे लगाकर संदेश दिये गये । इस दौरान विषय पर प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका अवलोकन युवाओं द्वारा किया गया । तदुपरांत परिसर में हीं नीम व गुलमोहर के पौधों को रोपित किया गया ।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।