उपार्जित गेहूं का तत्काल परिवहन कराएं, बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाहीः कलेक्टर
- परिवहन में लापरवाही बतरने पर दर्ज होंगे आपराधिक प्रकरण
रीवा, 18 मई (हि.स.)। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने शनिवार को समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले भर में गेहूं का उपार्जन लगभग अंतिम चरण में है। शासन द्वारा गेहूं उपार्जन की अंतिम तिथि 31 मई तक बढ़ा दी गई है। शेष बचे पंजीकृत किसानों को इस अवधि में उपार्जन की सुविधा दें। जिले के कुछ खरीदी केन्द्रों में बड़ी मात्रा में उपार्जित गेहूं भण्डारित है। असमय वर्षा से इसे हानि हो सकती है। उपार्जित गेहूं का तत्काल परिवहन कराकर सुरक्षित भण्डारण कराएं। परिवहनकर्ता अतिरिक्त ट्रक लगाकर दो दिनों में उपार्जित गेहूं का शत-प्रतिशत उठाव करें। गेहूं के परिवहन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परिवहन में लापरवाही बरतने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होंगे।
कलेक्टर ने कहा कि उपार्जित गेहूं का किसानों को तीन दिवस में भुगतान सुनिश्चित करें। परिवहन तथा भण्डारण समय सीमा में कराएं। किसी भी स्थिति में देयक लंबित न रहे। जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम परिवहनकर्ताओं को लंबित बिलों का तत्काल भुगतान करें। भुगतान में किसी भी तरह की कठिनाई होने पर तत्काल अवगत कराएं। कलेक्टर ने समय पर बिलों को प्रस्तुत न करने पर लेखाधिकारी नागरिक आपूर्ति निगम को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।
सरसों तथा चना के उपार्जन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि कुछ केन्द्रों में बड़ी मात्रा में सरसों की आवक हो रही है। इन केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। केवल पंजीकृत किसानों को ही समर्थन मूल्य पर उपार्जन का लाभ दें। किसी भी तरह की अनियमितता मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम शिखा सिंह वर्मा, महाप्रबंधक सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, जिला प्रबंकधक वेयरहाउस कमल बागरी, सहायक आपूर्ति अधिकारी सुभाष द्विवेदी तथा परिवहनकर्ता उपस्थित रहे।
जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर हुई 9,55,310 क्विंटल गेहूं की खरीदी
जिले में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में एक अप्रैल से सहकारी समितियों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जा रही है। इस संबंध में बताया गया कि जिले में 18 मई तक 20510 किसानों से 9,55,310 क्विंटल गेहूं की खरीद अब तक की गयी है। इसके लिए किसानों को 229 करोड़ 27 लाख 24 हजार की राशि मंजूर की गयी है। उपार्जित गेहूं का सुरक्षित भण्डारण कराया जा रहा है। अब तक खरीदे गये गेहूं में से 816360 क्विंटल गेहूं का परिवहन किया जा चुका है। अब तक किसानों के बैंक खाते में 148 करोड़ 51 लाख 770 रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है। गेहूं खरीदी के लिए अब तक 25785 किसानों ने स्लॉट बुक किये हैं। गेहूं खरीदी की अंतिम तिथि शासन द्वारा बढ़ा दी गई है। अब निर्धारित खरीदी केन्द्रों में 31 मई तक गेहूं की खरीद की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।