मप्रः मुख्यमंत्री शनिवार को विशेष पिछड़ी जनजातियों को हस्तांतरित करेंगे अनुदान राशि

मप्रः मुख्यमंत्री शनिवार को विशेष पिछड़ी जनजातियों को हस्तांतरित करेंगे अनुदान राशि
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री शनिवार को विशेष पिछड़ी जनजातियों को हस्तांतरित करेंगे अनुदान राशि


- शहडोल में होगा कार्यक्रम

भोपाल, 12 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार, 13 जनवरी को शहडोल के पॉलिटेक्निक ग्राउण्ड में हो रहे समारोह से प्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया और सहरिया को आहार अनुदान की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने दी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होकर संबोधित करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 12:45 पर आयोजित किया गया है। इसमें विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य जिले छिन्दवाड़ा, बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी, अनुपपूर, शहडोल, उमरिया, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर एवं दतिया के हितग्राहियों को राशि हस्तांतरित होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story