मप्रः ग्वालियर आईटीआई में हुआ एयर फोर्स के इलेक्ट्रिशियन का प्रशिक्षण
भोपाल, 24 जनवरी (हि.स.)। शासकीय संभागीय आईटीआई ग्वालियर में प्लेसमेंट सेल द्वारा नए साल में नवाचार के अंतर्गत मिलिट्री इंजीनियरिंग सेवा में एयर फोर्स यूनिट में कार्यरत इलेक्ट्रिशियन एवं ए.सी. तकनीशियन को उन्नत प्रशिक्षण दिया गया। यह जानकारी बुधवार को जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने दी।
उन्होंने बताया कि कार्यरत एवं अनुभवी तकनीशियन के लिए संभागीय आईटीआई ग्वालियर में पहली बार इस प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया है। कर्नल अनुपमा अग्रवाल (कमांडेंट वर्क्स) एयरफोर्स यूनिट, ग्वालियर ने प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में प्रशिक्षण गुणवत्ता की प्रसंशा की।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।