चुनाव के मद्देनजर जिला स्तरीय मीडिया मॉनीटरिंग टीम को दिया गया प्रशिक्षण
भोपाल, 19 मार्च (हि.स.)। आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारियों के संबंध में मंगलवार को जिले में नियुक्त जिला स्तरीय मीडिया मॉनीटरिंग टीम (एमसीएमसी) का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण में राष्ट्र स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. संजय दीक्षित, राज्य स्तरीय मास्टर डॉ. संतोष भार्गव एवं आर. के. शर्मा द्वारा निर्वाचन में कार्य में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।