साइबर सुरक्षा के लिये प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए : डॉ. राजौरा
भोपाल, 2 जनवरी (हि.स.)। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने कहा कि साइबर सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की प्राथमिकता है। इसमें कोई भी लापरवाही न की जाए। साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए पुख्ता तैयारी की जाए। इस संबंध में अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर जन-जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाये। प्रदेश के अधिकारियों को अन्य राज्यों में साइबर सुरक्षा के संबंध में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का अध्ययन करने भेजा जाए।
एसीएस डॉ. राजौरा मंगलवार को ई-गवर्नेंस वेबसाइट पोर्टलों पर मालवेयर अटैक के दृष्टिगत साइबर सुरक्षा की निगरानी एवं उपायों से संबंधी बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो, पुलिस एवं एन.आई.सी. ने साइबर सुरक्षा पर अपना प्रेजेन्टेशन दिया।
बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास नीरज मण्डलोई, प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी निकुंज श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस पुलिस मुख्यालय भोपाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.सी.आर.बी. पुलिस मुख्यालय भोपाल, प्रबंध संचालक एम.पी.एस.ई.डी.सी. स्टेट आई.टी. सेंटर एवं राज्य सूचना अधिकारी एन.आई.सी. उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।