मप्रः राज्य सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्र में किया अध्ययन

मप्रः राज्य सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्र में किया अध्ययन
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः राज्य सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्र में किया अध्ययन


मप्रः राज्य सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्र में किया अध्ययन


सागर, 6 अप्रैल (हि.स.)। विगत 01 अप्रैल से 06 अप्रैल तक सागर जिले में आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एंव प्रबंधकीय आकदमी भोपाल से आए राज्य सेवा के 20 प्रशिक्षु अधिकारियों ने जिले का अध्ययन दौरा किया। इनमें उपपुलिस अधीक्षक, सहायक संचालक (वित्त), नायब तहसीलदार, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सहायक संचालक (स्कूल शिक्षा), सहायक आयुक्त सहकारिता, सहकारी निरीक्षक शामिल रहे। इनके द्वारा विलेज विजिट कर ग्रामीण क्षेत्र में अध्ययन किया गया।

प्रशिक्षु अधिकारियों ने शनिवार को अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा के समक्ष अपना प्रजेन्टेशन दिया। चार दलों में आये प्रशिक्षु अधिकारियों को खुरई, बीना, रहली एवं जैसीनगर/राहतगढ़ क्षेत्र ग्राम पंचायत रानगिर एवं गुंजौरा, जनपद पंचायत बीना के चक्क आगासोद जनपद पंचायत खुरई के खिमलासा एवं ग्राम पंचायत जैसीनगर में अध्ययन कराया गया। दल के द्वारा अध्ययन से नीले निष्कर्षों की जानकारी दी गई। जैसीनगर एवं राहतगढ़ के किले को पयर्टन के रूप में विकसित किया जा सकता है। इसके लिए यहां साप्ताहिक हाट बाजार लगाने का सुझाव दल द्वारा दिया गया। प्रशिक्षु अधिकारियों के दलों ने खुरई, बीना, जैसीनगर एंव रहली में चल रहे मतदान प्रशिक्षण को देखा एवं मतदान की प्रकिया को समझा।

प्रजेन्टेशन के अंत में अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने कहा कि समस्त प्रशिक्षु अधिकारियों से प्राप्त सुझाव पर जिले स्तर से संभव कार्यवाही करेंगें एवं शासन को भी अवगत कराएंगे। आपके द्वारा अपेक्षा से अधिक विस्तृत अध्ययन हमारे जिले का किया गया है, जो प्रशंसनीय है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा ने कहा कि आपके द्वारा ग्राम पंचायतों के संबंध में जो सुझाव एवं समस्याएं बताई गई हैं, उन पर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। आपके द्वारा योजनाओं का विस्तृत अध्ययन किया गया है एवं ग्रामीणों से चर्चा की गई है, वह प्रशंसनीय है। उनके द्वारा सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को बधाई शुभकामनाएं दी गई। मतदाता जागरूकता की शपथ भी सभी अधिकारियों को अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय द्वारा दिलाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story