मप्रः अध्ययन भ्रमण पर तामिया पहुंचे प्रशिक्षु अधिकारी, भारिया आदिवासी संस्कृति को जाना

मप्रः अध्ययन भ्रमण पर तामिया पहुंचे प्रशिक्षु अधिकारी, भारिया आदिवासी संस्कृति को जाना
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः अध्ययन भ्रमण पर तामिया पहुंचे प्रशिक्षु अधिकारी, भारिया आदिवासी संस्कृति को जाना


छिन्दवाडा, 21 नवंबर (हि.स.)। भारत दर्शन अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत 20 सदस्यों वाला प्रशिक्षु अधिकारियों का एक दल मंगलवार को तामिया पहुँचा। यहां दिन भर तामिया और पातालकोट के गांवों में घूमकर इन प्रशिक्षु अधिकारियों ने भारिया संस्कृति को करीब से जाना। प्रशिक्षु अधिकारियों ने रात चिमटीपुर में गुजारी और भारिया जनजाति के लोगों से बातचीत भी की।

जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत ने बताया कि भारत दर्शन अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षु केंद्रीय अधिकारियों के दल का आत्मीय स्वागत किया गया। देश के विभिन्न राज्यों से सरकारी सेवा में चुने गये अधिकारियों में से किसी को भी पातालकोट के विषय में अधिक जानकारी नहीं थी। तामिया रेस्ट हाउस में स्वागत के बाद एक्सपर्ट पवन श्रीवास्तव ने सभी को तामिया व पातालकोट के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

दोपहर को यह दल रातेड़ और चिमटीपुर पहुँचा। यहाँ भारिया व गोंड जनजाति के लोगों से उनकी संस्कृति, रहन-सहन व ग्रामीण परिवेश सहित अनेक समसामयिक विषयों पर चर्चा की गई। पातालकोट घूमते हुए सभी युवा अधिकारी रोमांचित दिखाई दिये। यूथ हॉस्टल ऑफ इंडिया की छिंदवाड़ा इकाई से जुड़े हिमांशु जैसवाल और डॉ. गौरव अरोरा ने इस दल को ट्रैकिंग करवाई एवं विस्तार से अनेक जानकारियां दी। इस दल ने रात चिमटीपुर में गुजारी। सभी प्रशिक्षु अधिकारियों ने पातालकोट की रसोई का भोजन चखा जिसे रातेड़ में विशेष तौर पर बनवाया गया था। यह दल बुधवार को छिंदवाड़ा से सिवनी जिले के लिए प्रस्थान करेगा। तामिया रेस्ट हाउस में पर्यटक प्रबंधक गिरीश लालवानी ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों का स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story