गृह मंत्री डॉ. मिश्रा से प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने की मुलाकात
भोपाल, 17 मार्च (हि.स.)। भारतीय पुलिस सेवा के 74वें बैच के मध्यप्रदेश कैडर के प्रशिक्षु अधिकारियों ने शुक्रवार को गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से निवास कार्यालय पर मुलाकात की। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने अधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। इस मौके पर स्पेशल डीजी जीपी सिंह, एडीजी डॉ. अशोक अवस्थी और साजिद फरीद शापू के साथ पुलिस प्रशिक्षण अकादमी भौरी के उप निदेशक मलय जैन भी उपस्थित थे।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी अधिकारी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिये गये को-ऑर्डिनेशन, को-ऑपरेशन और कॉलेबोरेशन (3C's) के मंत्र को आत्मसात करते हुए बेहतर कार्य करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश को 9 नये आईपीएस अधिकारी मिले हैं। इनमें मध्यप्रदेश के 4, उत्तर प्रदेश के 2 और एक-एक कर्नाटक, राजस्थान एवं दिल्ली के निवासी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / डा. मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।