इंदौर: ट्रेन और कार में भिड़ंत, ड्रायवर ने कूद कर बचाई जान

इंदौर: ट्रेन और कार में भिड़ंत, ड्रायवर ने कूद कर बचाई जान
WhatsApp Channel Join Now
इंदौर: ट्रेन और कार में भिड़ंत, ड्रायवर ने कूद कर बचाई जान


इंदौर, 19 दिसंबर (हि.स.)। इंदौर में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक बाणगंगा इलाके में सुपर कॉरिडोर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर दिल्ली से इंदौर आ रही ट्रेन और एक कार में भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि ड्रायवर ने समय रहते कूद कर अपनी जान बचा ली। लेकिन कार ट्रेन में फंसकर घसीटती हुई निकल गई। सूचना के बाद मौके पर फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल और रेलवे की टीम पहुंची।

जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह 6 बजे दिल्ली से इंदौर आ रही एक कार बाणगंगा इलाके में सुपर कॉरिडोर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक क्रॉस करने के दौरान फंस गई। तभी 20958 जयपुर-दिल्ली सुपर फास्ट ट्रेन निकली। सामने से ट्रेन आती देख ड्रायवर कार से उतरकर दूर भाग गया। जबकि कार ट्रेन में फंस गई और उसके परखच्चे उड़ गए। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। हादसे के बाद पर लोगों की भीड़ लग गई। कार दवा बाजार के राजेश गुरबानी की बताई जा रही है। रेलवे के अफसरों ने मौका मुआयना किया। टक्कर के बाद कार के पुर्जे ट्रेन के इंजन में फंसे रहे। इस दौरान ट्रेन को भी रोकना पड़ा। बाद में इंजन और पटरी को चेक कर ट्रेन को धीमी गति से आगे बढ़ाया गया। इस मामले में कार चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जल्दबाजी में पटरी पार करने के चक्कर में बड़ा हादसा टल गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story