(अपडेट) जबलपुर: ट्रेन से उतर कर पटरी पार कर रहे लोग मालगाड़ी की चपेट आये, 2 की मौत, 5 घायल

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) जबलपुर: ट्रेन से उतर कर पटरी पार कर रहे लोग मालगाड़ी की चपेट आये, 2 की मौत, 5 घायल


जबलपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार की रात मदन महल रेलवे स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन पर पटरी पार करते समय करीब 7 लोग मालगाड़ी की चपेट में आ गए। हादसे में एक महिला की मौक़े पर ही मौत हो गई, वही रविवार सुबह इलाज के दौरान एक बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। 5 लोग घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है।

प्रथम दृष्टया यह बताया जा रहा है कि पटरी पार करते समय यह हादसा हुआ है। मालगाड़ी की चपेट में आने वालों मे बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। बताया जाता है कि सभी प्लेटफार्म नंबर 1 से प्लेटफार्म नंबर 4 पर पटरी पार कर जाने का प्रयास कर रहे थे, तभी अचानक ट्रेक पर मालगाड़ी आ गई।

हादसे की गंभीरता को देखते हुए डीआरएम कमल कुमार तलरेजा खुद मौके पर पहुंच गए हैं। इस हादसे में घायल पुष्पा सोंधिया उम्र 30 वर्ष नामक महिला की मौत हो गई है। वहीं एक चार साल के एक बच्चे की भी मौत हो गयी है। शेष घायलों की हालत सामान्य है। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं। मौके पर घायलों के इलाज के लिए एसडीएम अनुराग सिंह मौजूद रहे।

इस हादसे से स्टेशन परिसर में हड़कम्प मचा रहा। जीआरपी ने प्लेटफार्म की भीड़ को नियंत्रित किया। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story