मप्रः धार के गणपति घाट पर ट्रेलर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

मप्रः धार के गणपति घाट पर ट्रेलर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः धार के गणपति घाट पर ट्रेलर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान


मप्रः धार के गणपति घाट पर ट्रेलर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान


भोपाल, 22 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले में आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गणपति घाट पर शुक्रवार की रात एक ट्रेलर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई और पूरा ट्रेलर धू-धू कर जलने लगा। इस दौरान चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही धामनोद और महेश्वर से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हादसा शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार ट्रेलर क्रमांक एचआर 38 ए जी 3882 इंदौर की तरफ से आकर गणपति घाट उतर रहा, तभी अचानक उसमें आग लग गई। आग लगने के बाद चालक वाहन से कूद गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसी हालत में ट्रेलर सड़क पर चलता नजर आया। हालांकि, थोड़ी दूरी पर जाकर रुक भी गया।

घटना की जानकारी लगते ही धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह, धामनोद थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह, काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान, धामनोद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और धामनोद व महेश्वर की दो फायर ब्रिगेड मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story